इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा 17 जून रविवार को थैलेसिमिया जांच शिविर का आयोजन सिंधी कालोनी स्थित संत कंवरराम सिंधु भवन में किया गया है। इस संंबंध में समाज के कैलाश नवलानी ने बताया कि थैलेसिमिया एक खतरनाक जानलेवा बीमारी है, जिसके चलते बच्चों में खून नहीं बनता एवं उनका जीवन खून की बोतल पर निर्भर हो जाता है। शादी एवं गर्भधारण से पहले खून की जांच से थैलेसिमिया रोका जा सकता है। श्री नवलानी ने बताया कि पैथोलाजी सेंटर में इस जांच का शुल्क आठ सौ रुपए तक वसूला जाता है, परंतु थैलेसिमिया की जानकारी एवं जांच शिविर पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मात्र सौ रुपए का शुल्क लेकर थैलेसिमिया नामक बीमारी की जांच दुनिया की सबसे बड़ी लेबोरेटरी थायरो केयर मुंबई से एचपीएलसी मशीन द्वारा एवं तोलानी सेवा संकल्प ठाणे मुंबई द्वारा की जाएगी। शिविर 17 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिंधु भवन में आयोजित किया गया है।