दिग्गजों को हराकर फाइनल में पहुंचे, उपविजेता बनकर लौटे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। प्रधानमंत्री गोल्ड कप ‘उर्जाÓ नामक फुटबाल प्रतियोगिता में मप्र की अंडर 19 गल्र्स टीम उपविजेता बनकर लौटी। पूल में दिग्गजों को हराकर टीम फाइनल में पहुंची थी और यहां भी धार से मुकाबला बराबरी पर रहा, फिर पेनाल्टी शूट में स्कोर 5-3 से हार मिली और टीम को उपविजेता के खिताब से ही संतोष करना पड़ा। टीम के कोच इटारसी के वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी दीपक परदेशी थे। प्रतियोगिता आयोजन का जिम्मा सीआरपीएफ के पास था, जिसे बखूबी निभाया गया. गल्र्स के मैच साई हॉस्टल मैदान में तो बॉयस के मुकाबले बरकतउल्ला विवि के मैदान पर खेले गए थे।
कजाकिस्तान में प्रतिनिधित्व करने वाली हरदा की इंटरनेशनल प्लेयर नेहा मुकाती, स्कूल इंटरनेशनल में तेलंगाना में हुनर दिखाने वाली होशंगाबाद की चेतना जायसवाल के साथ ही इटारसी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, जबलपुर, इंदौर आदि जिलों के फुटबाल सितारों से सजी मप्र की टीम ने प्रतियोगिता में फाइनल से पूर्व तीन मुकाबले खेले। पहले मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल मप्र की टीम को 16-0 से मात दी। दूसरे में केन्द्रीय विद्यालय मप्र की टीम को 12-3 से हराया तो तीसरा मुकाबला डीएफए धार से ड्रा रहा। सेमीफाइनल में छिंदवाड़ा को भी हराकर फाइनल में पहुंचे। फाइनल मुकाबले में धार से फिर बराबरी पर रहे और पेनाल्टी शूट में 5-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

error: Content is protected !!