जियो दीवाली पर यूजर्स (users )को एक और खुशखबरी दे रहा है। दीवाली को लेकर जियो ने अपने पहले 4जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (smartphone jio phone next) को लॉन्च किया है जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएगें। इस फोन की कीमत 6,499 रुपए तय की गई है। ग्राहक इस फोन को 1,999 देकर खरीद सकते हैं। बाकी अमाउंट 18 और 24 महीने की किश्त के साथ दे पाएगें। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्ट फोन की बिक्री दिवाली से शुरू होगी। यह फोन आपको इन प्लानों के साथ देगा। तो आइए जानते है इनके आकर्षक प्लान….
इन प्लान में खरीद पाएंगे जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next)
1. ऑलवेज ऑन प्लान
इस प्लान में ग्राहक को 24 महीने और 18 महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। 24 महीने वाले श्वरूढ्ढ के लिए ग्राहक को 300 रुपए देने होंगे। वहीं, 18 महीने वाली ईएमआई के लिए 350 रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में महीनेभर के लिए 5जीबी डेटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे।
2. जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) का लार्ज प्लान
इस प्लान में भी ग्राहक को 24 महीने और 18 महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। 24 महीने वाले श्वरूढ्ढ के लिए ग्राहक को 450 रुपए देने होंगे। वहीं, 18 महीने वाली ईएमआई के लिए 500 रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में 1.5 जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
3. एक्सएल प्लान
इस प्लान में भी ग्राहक को 24 महीने और 18 महीने की ईएमआई का ऑप्शन मिलेगा। 24 महीने वाले ईएमआई के लिए ग्राहक को 500 रुपए देने होंगे। वहीं, 18 महीने वाली श्वरूढ्ढ के लिए 550 रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआई प्लान में 2जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
4. डबल एक्सएल प्लान
इस प्लान में भी ग्राहक को 24 महीने और 18 महीने की ईएमआइ का ऑप्शन मिलेगा। 24 महीने वाले ईएमआइ के लिए ग्राहक को 550 रुपए देने होंगे। वहीं, 18 महीने वाली ईएमआइ के लिए 600 रुपए देने होंगे। दोनों ईएमआइ प्लान में 2.5जीबी डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
कैसे खरीद पाएंगे जियोफोन नेक्स्ट
इस स्मार्टफोन को ग्राहक जियो मार्ट रिटेलर से खरीद पाएंगे
फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com/next पर जाकर Hi लिखकर मंगवा सकते हैं।
इसे वॉट्सऐप नंबर 7018270182 पर Hi भेजकर भी बुक कर सकते हैं।
फोन की बुकिंग कंफर्मेशन मिलने के बाद पास के जियो मार्ट से जाकर ले सकते हैं।