दो घंटे डोलरिया स्टेशन पर परेशान होते रहे यात्री

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ट्रेन क्रमांक 51158 भुसावल पैसेंजर के यात्रियों को छोटे-छोटे स्टेशनों पर भीषण गर्मी में बिना पानी और अन्य साधनों के परेशान होना पड़ रहा है। खासकर भुसावल पैसेंजर जो इटारसी से शाम 7 बजकर 20 मिनट से रवाना होती है, उसके यात्रियों को शुक्रवार को डोलरिया स्टेशन पर खासी परेशानी उठानी पड़ी। ट्रेन में महिला, बच्चे, बुजुर्गों को करीब दो घंटे बिना पानी के गुजारना पड़ा।
नियमित रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया कि ट्रेन शाम को इटारसी से चलकर डोलरिया स्टेशन पर 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंच चुकी थी लेकिन लगभग चार एक्सप्रेस गाडिय़ों को निकालने के बाद भी पैसेंजर को लगभग दो घंटे डोलरिया स्टेशन पर खड़ा रखा, जिससे छोटे-छोटे स्टेशन पर चलने वाले गरीब रेलयात्री महिला, बच्चे, बुजुर्ग गर्मी और पानी नहीं मिलने के कारण परेशान होते रहे। श्री राठी ने इसकी शिकायत स्टेशन पर शिकायत पुस्तिका में करके मोबाइल पर डीआरएम और सीनियर डीओएम से की। परिस्थितियों को देखकर 13201 जनता एक्सप्रेस को डोलरिया स्टेशन पर खड़ा किया जिससे रात करीब 9 बजे बानापुरा, टिमरनी, हरदा जाने वाले रेल यात्रियों को राहत दी गई। श्री राठी ने भीषण गर्मी को देखते हुये डोलरिया स्टेशन पर वाटर कूलर लगाने की मांग की है।

error: Content is protected !!