दो नये मरीजों के साथ कोरोना पॉजिटिव 23 हुए

Post by: Rohit Nage

इटारसी। हाजी मंजिल और उससे आगे के मोहल्ले जमानी वालों की चाल से आज दो नये मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी ने बताया कि 35 वर्षीय एक मरीज जमानी वालों की चाल का रहने वाला है तो दूसरा 35 वर्षीय हाजी मंजिल से मिला है। इन दो मरीजों के मिलने के साथ ही इटारसी से अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23 हो गयी है।
शहर के लिए यह चिंता का विषय है कि पिछले दो दिनों से दो नये क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को जहां नाला मोहल्ला से एक महिला मरीज मिली थी तो अब जमानी वालों की चाल से नया मरीज मिला है। माना जा रहा है कि जो नया मरीज मिला है, उससे हाजी मंजिल में रहने वाले युवक से अच्छी दोस्ती थी। यह नया मरीज पिछले कुछ दिनों से बीमार था। उसे तेज बुखार, सूखी खांसी के साथ दस्त भी थे।

3 thoughts on “दो नये मरीजों के साथ कोरोना पॉजिटिव 23 हुए”

Leave a Comment

error: Content is protected !!