इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस एवं लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती पर 31 अक्टूबर दिन गुरुवार को स्मरण सभा का आयोजन प्रातः 11 बजे सरदार पटेल सतरस्ते न्यास कालोनी इटारसी पर होगा।
कार्यक्रम में कांग्रेसी एकत्र होंगे और सरदार पटेल के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कांग्रेसियों से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है। श्री राठौर ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात भोला ज्वेलर्स सराफा बाजार इटारसी पर दोपहर 12 बजे कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा सरदार पटेल जयंती पर आयोजित रैली का कांग्रेस द्वारा स्वागत किया जायेगा।