पिपरिया। पुलिस ने छिंदवाड़ा निवासी दो युवकों से करीब नब्बे हज़ार रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। ये युवक मारुति कार से गुटखा के बड़े-बड़े थैलों में रखी शराब का परिवहन कर रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर स्टेशन रोड पुलिस ने 2 आरोपियों को मारुति 800 में 265 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी मोहम्मद इखलाक उर्फ सिनू खान पिता रियाज खान 20 साल निवासी उटखाना सागरपेसा वार्ड छिंदवाड़ा और राहुल उर्फ बंटी पिता गोपीचन्द सेलवानी 24 साल निवासी मोहन नगर छिंदवाड़ा के कब्जे से मारुति 800 क्रमांक एमपी 04 एचए 5375 से 10 थैलों के अंदर देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला के कुल 1474 क्वाटर , 265 लीटर किमत 96715 रुपये की मदिरा एवं मरुती कार जप्त कर धारा 34 (2) आबकरी एक्ट की कार्यवाही की गई है।