इटारसी। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद विभाग नर्मदापुरम की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। बैठक में संगठन के केन्द्रीय सचिव प्रदीप गौर, प्रांतीय महासचिव संजीव पटेरिया (Sanjeev Pateria) एवं प्रांतीय सचिव मूलचंद्र साध (Moolchandra Sadh) सहित विभाग नर्मदापुरम के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
केन्द्रीय सचिव प्रदीप गौर (Pradeep Gour) ने संबोधित करते हुए संगठन की स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने पर पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने 5 अगस्त को श्री राम मंदिर जन्म भूमि के शिलान्यास को हिन्दुओं के पांच सौ वर्षों के संघर्ष की जीत बताया। प्रांतीय महासचिव संजीव पटेरिया ने संगठन के विस्तार की चर्चा कर विभाग के सभी जिलों में संगठनात्मक परिवर्तन करते हुए कर्य्कर्तों के नवीन दायित्वों की घोषणा की। विभाग अध्यक्ष मूलचंद साध ने बताया कि इस बैठक में नर्मदापुरम संभाग से नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिनमें जिसमें संभाग स्तर पर राजेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष, राजीव गौर उपाध्यक्ष, ओम राणा सचिव, विनोद कसार को आईटी फोरम सचिव नियुक्त किया है। वहीं राजेश चौकसे जिलाध्यक्ष, घनश्याम तिवारी उपाध्यक्ष, दीपक सोनी कार्यकारी अध्यक्ष, प्रशांत पटेल सचिव बनाये गए।
राष्ट्रीय बजरंगदल (National Bajrang Dal) में गजेन्द्र राव अध्यक्ष, मुकेश गौर उपाध्यक्ष, नवनीत यदुवंशी महासचिव, अमित गौर सचिव बनाये गए। राष्ट्रीय किसान परिषद में गोलू पंचारिया अध्यक्ष, संजय पटेल, लालजी गौर उपाध्यक्ष, बलवंत सिंह महासचिव एवं एडवोकेट फोरम में जगदीश लौवंशी अध्यक्ष, लक्की छाबड़ा आईटी फोरम प्रमुख, सहित जिला कार्यालय प्रभारी एवं प्रचार प्रसार प्रमुख के पद पर प्रभात तिवारी को नियुक्त किया है।