होशंगाबाद। शहर के एसएनजी स्टेडियम में हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता एनपीएल का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कपिल फ़ौज़दार, एनएसयूआई प्रदेश सचिव रोहन जैन, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी द्वारा किया गया। यह आयोजन कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के तत्वधान में किया जा रहा है। शहर के खस्ताहाल पड़े इस खेल मैदान को खेल प्रेमियों रवि उदासी, इमरान खान, रोहन जैन, सत्यम तिवारी के नेतृत्व में स्वयं के व्यय पर सही कराया है। जिससे कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से शहर के खेल प्रेमियों का खेल के प्रति जूनून निकल के सामने आता है साथ ही प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर भी मिलता है। यह एक ऐसा अवसर होता है जिस समय शहर के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। प्रथम दिन तीन मैच खेले गये, जिसमें पहला मैच साईं हेवेन और रफ्तार क्लब के बीच खेला गया, जिसमें रफ्तार क्लब ने विजय हासिल की। प्रतियोगिता का फाइनल 26 तारीख को खेला जाना है जिसमें अभी 13 मैच होना बाकी है।