इटारसी। वार्ड क्रमांक 23 की वार्ड विकास समिति ने वार्ड के निवासी एक बुजुर्ग की दुकान का नामांतरण नहीं होने पर नगर पालिका में पहुंचकर राजस्व निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा तथा नाराजी व्यक्त की है। इस दौरान नगर पालिका के तीन सभापति राकेश जाधव, जसबीर सिंघ छाबड़ा और भरत वर्मा भी मौजूद थे।
नगर पालिका राजस्व समिति के सभापति स्वयं एक नामांतरण के मामले में अपने ही विभाग में ज्ञापन लेकर पहुंचे थे। दरअसल, वार्ड 23 के 84 वर्षीय एक बुजुर्ग रामस्वरूप भारवेश की दुकानों का नामांतरण नहीं हुआ है जो उन्होंने मृत्युंजय टाकीज के सामने खरीदी हंै। सभापति जसबीर सिंघ छाबड़ा, भरत वर्मा और राकेश जाधव ने आरआई भरतलाल सिंघावने के समक्ष नाराजी जताते हुए उनको जमकर फटकार लगायी। आरआई को चेतावनी भी दी गई कि लीगल काम में देरी क्यों की जा रही है। यदि आप लोगों ने लापरवाही बंद नहीं की तो फिर अपना बोरिया बिस्तर बांध लेना। जल्द ही नामांतरण समिति की बैठक आयोजित कर उक्त प्रकरण का निराकरण करने को कहा है। इस दौरान वार्ड विकास समिति ने इस प्रकरण के अलावा भी वार्ड से संबंधित अनेक कार्य बताए हैं। वार्ड के सदस्यों का कहना है कि कचरा वाहनों में चल रहे अटेंडर को वाहन से उतरकर कचरा लेने के निर्देश भी दिये जाएं। इस अवसर पर समिति के सचिव राजकुमार दुबे, द्वारिकाप्रसाद गोहिया, बृजमोहन मीना, केपी सैनी, जीपी दीक्षित, सुनील दुबे, राजेन्द्र चतुर्वेदी, विजय दुबे, राहुल भाट, टीटू छाबड़ा आदि मौजूद थे।