इटारसी। बरसात के दिनों में नाली का गंदा पानी हमारे घरों में घुस जाता है । पूर्व में अनेकों बार नगर पालिका का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया । लेकिन आज तक नगर पालिका द्वारा सिंधी कॉलोनी में न तो नाली बनाई और न ही नाली निर्माण की कोई योजना ही। उक्त बातें आज महिला कांग्रेस द्वारा सिंधी कॉलोनी में किए गए जनसंपर्क के दौरान सिंधी कॉलोनी की महिलाओं ने महिला कांग्रेस से कहीं। नगर पालिका द्वारा सड़क के ऊपर सड़क बनाकर मार्ग को ऊंचा कर दिया, किंतु नाली नहीं बनने से सड़क से नीचे हुए मकानों में सड़कों और नालियों का गंदा पानी सीधे घरों में प्रवेश करेगा।
महिला कांग्रेस के जनसंपर्क में आज कांग्रेस प्रत्याशी सरताज सिंह की पत्नी श्रीमती गुरमीत कौर, रेनू ओबरॉय ,श्रीमती कमला राठौर, श्रीमती नलिनी मेहरा , श्रीमती मालती देवी शर्मा, श्रीमती साधना दुबे सहगल, श्रीमती रजनी सोलंकी ,महिला नगर कांग्रेस अध्यक्ष सीमा भदोरिया, विनी लांबा, किरण लांबा, जस्सी जग्गी, मधु सिंह, रूपवती, जसवंत कौर, आमना, आशा सोनी, रेखा छाबड़ा ,माधुरी चौरे ,कलाबाई रैकवार ,रश्मि चौहान, नीता चौहान सहित अनेक महिला कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थी।