भाजपा प्रत्याशी : किया डोर टू डोर जनसंपर्क

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा ने पार्टी, जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, मंडल अध्यक्ष मनोहर बडानी, जिला कोषाध्यक्ष सुनील राठौर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रांशु राने, पार्षद अजय रतनानी एवं कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्रमांक 29 सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया एवं सिंधी समाज के व्यापारी भाईयों से घर घर जाकर मुलाकात की।
पार्टी चुनाव मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ने बताया कि इसी तारतम्य में शाम को पार्टी प्रत्याशी डॉ शर्मा ने हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के माता, बहनों, बुजुर्गो व नागरिकों से जनआर्शीवाद मांगा। इस अवसर पर डॉ. शर्मा के साथ महिला मोर्चा श्रीमति माया नारोलिया, श्री हंस राय, श्रीमति वंदना शर्मा, घनेन्द्र राने, श्रीमति ममता तोमर, श्रीमति शिप्रा ठाकुर, पार्षद प्रकाश शर्मा, युमो अध्यक्ष राजदीप हाडा सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर संपर्क किया।

error: Content is protected !!