इटारसी। नेशनल हाईवे पर हुई एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है। घटना में एक ट्रक चालक ने ग्राम धुरपन निवासी एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसी तरह से केसला थाना अंतर्गत एक यात्री की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धुरपन निवासी सूरज पिता राधेश्याम, 23 वर्ष ने सूचना दी है कि उसके भाई रविशंकर पिता राधेश्याम 29 वर्ष को ट्रक क्रमांक एमपी 09, एचजी 7496 के चालक ने यादवश्री ढाबे के पास लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। केसला थाना अंतर्गत ताकू सहेली के बीच रेलवे ट्रेक पर एक करीब 30-32 वर्ष का अज्ञात पुरुष मृत अवस्था में मिला है। रेलवे कालोनी कालाआखर निवासी चंदन पिता गणेश चौधरी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। उसके ट्रेन से गिरने से मौत होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच में लिया है।