इटारसी। पुलिस ने होली की रात शहर के विभिन्न स्थानों से बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची, देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनखेड़ा नाक क्षेत्र पुरानी इटारसी से भीमशंकर पिता अशोक कटारे 22 वर्ष को गिरफ्तार कर 50 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त की जिसकी कीमत करीब 2500 रुपए और एमजीएम कालेज के पास से धमेन्द्र उर्फ मुन्ना पिता प्रेमसिंह, निवासी गांधीनगर से 27 पाव देसी मंदिर प्लेन जब्त की जिसकी कीमत 1350 रुपए, जमानी रोड पुरानी इटारसी से ओमप्रकाश पिता मिश्रीलाल मेहरा, निवासी वर्मा कालोनी से 1400 रुपए कीमत की 25 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त की है।
पुलिस ने बांस डिपो सूरजगंज के पास से लीलाबाई पति बबलू कुचबंदिया 45 साल से 4 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है। केसला के ग्राम नया जामुनडोल से अन्नू पिता बृजलाल गढ़वाल 28 वर्ष से पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की तो ताकू रोड पर अजय पिता रघुवीर पवार 28 वर्ष से भी पांच लीटर कच्ची शराब जब्त की।