ग्राम की सीमा से शराब दुकान हटाने के लिए ग्राम सभा हुई
इटारसी। सोनासांवरी के ग्रामीणों ने तय कर दिया है कि उन्हें उनके गांव के आसपास शराब दुकान नहीं चाहिए। कुल मतदाताओं के 39 फीसदी ने आज की ग्रामसभा में हुए मतदान में अपना मत शराब दुकान हटाने के समर्थन में दिया। ग्रामीणों का मानना है कि इससे न सिर्फ गांव का माहौल खराब होगा बल्कि एक पूरी पीढ़ी बर्बादी की राह पर चल पड़ेगी। करीब एक माह पूर्व महिलाओं के मार्फत उठी, शराब दुकान हटाने की इस मांग से अब गांव का पुरुष वर्ग भी सहमत हो गया है। आज के मतदान में महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी लगभग समान संख्या में उपस्थित होकर शराब दुकान हटाने के पक्ष में अपना समर्थन जताया।
दोपहर करीब 1 बजे से ग्राम के स्कूल मैदान पर ग्राम सभा शुरु हुई। सचिव मनीष राजपूत ने शराब दुकान हटाने, एक लाइन का प्रस्ताव पढ़कर सुनाया। उपस्थिति पंजी में उन सबने हस्ताक्षर किए जो शराब दुकान हटाने के पक्ष में थे। सबसे हाथ उठवाकर भी सहमति ली गई। मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती प्रीति पटेल और सचिव मनीष राजपूत मौजूद थे। इस दौरान पटवारी हितेष पटेल और ग्राम रोजगार सहायक राजेन्द्र सोलंकी भी मौजूद थे। कुल 1377 मतदाता यहां हैं। इन मतदाताओं में से 279 महिलाओं और 257 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह कुल 536 वोटर्स ने शराब दुकान हटाने के समर्थन में अपना मत दिया है।
इनका कहना है…!
बड़ी संख्या में मतदाताओं ने शराब दुकान को हटाने के लिए मतदान किया है। ग्राम सभा ने पूर्ण सहमति से प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। यदि फिर भी दुकान नहीं हटायी तो महिलाओं से विचार-विमर्श करके अगला कदम उठाएंगे।
प्रीति पटेल, सरपंच सोनासांवरी
ग्रामीणों ने ग्राम सभा आयोजित करके देसी-विदेशी शराब दुकान हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया है। हम अब प्रतिवेदन बनाकर गुरुवार को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय में वीडियो रिकार्डिंग की सीडी सहित प्रस्तुत करेंगे।
मनीष राजपूत, पंचायत सचिव