न्यूज अपडेट : हथियारों के सौदागरों पर पुलिस की गाज, 21 गिरफ्तार

होशंगाबाद। जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने मुख्यालय के सिकलीकर मोहल्ले, बंगाली कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए हैं। पुलिस को आशंका है कि पिछले कुछ दिनों से घट रही आपराधिक घटनाओं में इन हथियारों का प्रयोग हो सकता है। लगातार घटनाओं के मद्देनज़र यह छापामार कार्रवाई की तो यह हथियार मिले और 21 लोगों को गिरफ्तार हैं।

ऐसी हुई कार्यवाही
बंगाली कालोनी होशंगाबाद में बडी संख्या में निवासरत सिकलीकर परिवारों के बीच विगत दिनों आपस में गुटीय संघर्ष हुआ था जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विध्न उत्तन्न हो रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना को लगातार जानकारियां प्राप्त हो रही थी उक्त क्षेत्र में निवासरत लोग अवैध शराब विक्रय एवं अवैध हथियारों के संग्रहण में लिप्त हैं। जिनकी गतिविधियों के कारण क्षेत्र की जनता असहज महसूस कर रही थी। इन सारी समस्याओं का आंकलन करते हुए आज तडके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग, एसडीओपी होशंगाबाद एसएन चौधरी, थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक, थाना प्रभारी देहात राजेंद्र बर्मन सहित रक्षित केंद्र एवं पीटीएस पचमढी के करीबन 200 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बंगाली कालोनी की चारो ओर से घेराबंदी कर सिकलीकर बस्ती में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

ये हुआ बरामद
तलाशी में भारी मात्रा में अवैध हथियार जिसमें 14 तलवार, 05 बका एवं धारदार चाकू, दो भरमार बंदूकें तथा 75 लीटर अवैध कच्ची शराब, महुआ लहान, शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।

21 लोगों को किया गिरफ्तार
सघन तलाशी अभियान में पुलिस द्वारा 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें राजू पिता दौलतराम मलैया, राजेंद्र पिता तिलकसिंह 30 साल, बबली पिता खेमसिंह 34 साल, शंकर सिंह पिता तिलक सिंह 20 साल, बलवंत पिता रामसिंह 30 साल, शैलेंद्र पिता करणसिंह 20 साल, रूप सिंह पिता कंवरसिंह 60 साल, करण पिता बादलसिंह 24 साल, लक्ष्मण पिता तिलकसिंह 21 साल, चमन पिता ठाकुर सिंह 23 साल, मंगल‍ पिता रूप सिंह 32 साल, मंगल पिता जंग सिंह 35 साल, दिनेश पिता महेंद्र सिंह मीना 30 साल, सन्नी पिता बलवीर सिंह 22 साल, जनरल पिता बरयामसिंह 32 साल, बादल पिता गुलाबसिंह 45 साल, लीलाधर पिता मक्कूलाल 38 साल, वैभव पिता आजाद सिंह, रघुवीर पिता राजूसिंह 21 साल, राजू पिता बरयाम सिंह 45 साल सभी निवासीयान बंगाली कालोनी होशंगाबाद हैं।

पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध होशंगाबाद पुलिस की प्रभावी कार्यावाहियां सतत जारी रहेंगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!