इटारसी। एक साथ बैंड-बाजे बजाकर गुजारा करने वाले दोस्तों में महज तीन हजार रुपए को लेकर हुए विवाद के बाद दो युवकों ने तीसरे की हत्या कर दी। घटना 12 मई की रात करीब 11 बजे, नाला मोहल्ला में घटी थी। पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी भाईयों शिवशंकर मौरे उर्फ मंझले पिता श्रीराम मौरे 24 वर्ष निवासी मेहरागांव और शेर सिंह उर्फ छोटे पिता श्रीराम मौरे 22 वर्ष निवासी नदी मोहल्ला इटारसी को गिरफ्तार कर लिया है।
आज दोपहर एसपी अरविंद सक्सेना ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक विष्णु पिता रामनाथ मौरे, 30 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला के साथ दोनों आरोपी भाईयों ने बारात में ढोल बजाने का काम किया था। विष्णु से दोनों को उनके काम के तीन हजार रुपए लेने थे जो उनको नहीं मिल रहे थे। इसी बात को लेकर घटना वाली रात तीनों में विवाद हुआ और मंझले और छोटू ने विष्णु की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में ले लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी श्री सक्सेना ने एसडीओपी अनिल शर्मा इटारसी को निर्देश दिए। एडिशन एसपी राकेश खाखा के निर्देशन में श्री शर्मा ने टीआई विक्रम रजक के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीआई विक्रम रजक, उपनिरीक्षक राधाकांत राय, सहायक उपनिरीक्षक महेश जाट, आरक्षक हेमंत तिवारी, भूपेश मिश्रा, भागवेन्द्र की मुख्य भूमिका रही है।