परदेशी कुर्मी समाज जनचेतना के लिए करेगा जनसंपर्क

Post by: Manju Thakur

इटारसी। परदेशी कुर्मी जन एकता समाज की बैठक में शव वाहन लेने और अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई। बैठक में मौजूद सामाजिक बंधुओं ने जनचेतना के लिए जनसंपर्क का प्लान भी बनाया जिसके तहत समाज की विभिन्न टीम आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेगी।
न्यास कालोनी स्थित साईं की बगिया मैरिज गार्डन में रविवार को परदेशी कुर्मी जन एकता समाज की बैठक में पहुंचे समाज के बुजुर्गों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और सामूहिक विवाह जैसे विषयों के साथ-साथ शहर इटारसी तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक शव वाहन हेतु निर्णय लिया गया जिसके लिए एक क्रय समिति बनायी गई है। समिति में विजय पिल्लू पटेल तरोंदा, आशीष चौधरी सेमरी, राजेश पटेल भट्टी, अतुल मेहतो पथरोटा और प्रशांत चौधरी जमानी जैसे युवाओं को लिया गया है। बैठक में सभी विषयों पर पूरी गंभीरता से चर्चा उपरांत हितकारी निर्णय लिए गए हैं। बैठक में प्रमुख रूप से प्रवीण मेहतो, सर्वेश चिमानिया, मनीष वर्मा, विपुल चौधरी, विजय बाबू चौधरी, अनिल चौधरी, राजू टाइगर, सुरेश चिमानिया, गणेश वर्मा, आरबी चौधरी, काशी प्रसाद मेहतो, रामभरोस राव आदि सदस्यगण मौजूद थे। इस दौरान समाज के संगठक राजेश कुमार वर्मा मुन्ना भट्टी ने बताया कि समाज को एकत्र किया जा रहा है। शव वाहन लेने का अहम निर्णय लिया गया है। बैठक के अंत में सभी ने एक स्वर में आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने और वोट डालने की अपील करने हेतु शपथ ली और हर हाल में मतदान करने का निर्णय लिया।

error: Content is protected !!