पहले प्यार का इजहार कर, फिर किया दुष्कर्म

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुरानी इटारसी के बाइक शोरुम पर फाइनेंसर एजेंट के पद पर काम करने वाले युवक ने आर्डनेंस फेक्ट्री की युवती से पहले शारीरिक संबंध बनाए और जब युवती ने शादी की बात कही तो वह मुकर गया। युवती ने गुरुवार को सिटी थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्डनेंस फेक्ट्री निवासी २० वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि जब वह पुरानी इटारसी स्थित बाइक शोरुम पर बाइक खरीदने गयी थी वहीं पर सूरजगंज निवासी आशीष अग्निहोत्री ने से उसकी मुलाकात करीब एक वर्ष पहले हुई थी। आशीष वहां फाइनेंसर एजेंट के पद पर कार्य करता था। उसके पास सारी व्याक्तिगत जानकारियों होने से से युवक ने उससे नजदीकियां बढाई। फिर फोन पर प्यार का इजहार कर शादी करने की बात कही और ४ फरवरी २०१७ को उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन उसके बाद भी शादी की बात टालता रहा।
गुरुवार को युवती ने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म एवं एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!