इटारसी। गत दिवस ग्राम-ढावा खुर्द के पास खेतों में आग लगने की वजह से ग्राम के किसानों की लगभग 150 एकड़ फसल जलकर रख हो गयी। इस हादसे के बाद आज जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष भरत सिंह राजपूत, बैंक डायरेक्टर गोपालशरण चौरसिया, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप रावत, भाजपा केसला मंडल महामंत्री ब्रजकिशोर पटेल, दुग्ध संघ के डायरेक्टर मस्तान सिंह पीड़ित किसानों से मिले।
पीड़ित किसान वीरेंद्र चौधरी ने बैंक उपाध्यक्ष श्री राजपूत को बताया कि इस अग्निकांड से लगभग 20 किसानों की 150 एकड़ फसल बर्बाद हो गयी।आग इतनी भयानक थी कि उसमें हिरन-बंदर आदि भी फसल के साथ जलकर राख हो गये।
ग्राम के धर्मपाल चौधरी,सुषमा चौधरी, अरुण चौधरी, प्रकाश चौधरी, रामबिलास मेहतो, रामजीवन मेहतो, अविनाश मेहतो, विजय मेहतो, दीपक चिमानिया, रामभरोस मेहतो, कनछेदी लाल उइके मनोज मरकाम, ललित पटेल, अमराबाई चौधरी, सुनील मेहतो आदि किसानों की फसल इस अग्निकांड में बर्बाद हुई है।
श्री राजपूत ने पीड़ित किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि और प्रशासन सब किसानों के साथ हैं। केंद्र एवं राज्य दोनों ही किसान हितेषी सरकार है। शीघ्र सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा राशि दिलवायी जायेगी। श्री राजपूत पीड़ित किसान दीपक चिमानिया के घर भी पहुँचे जो की खेतो में आग बुझाते हुए झुलस गए थे। इस मौके पर ग्रामवासियों के साथ साथ क्षेत्र के मूलचंद साध,दयाराम साध,कैलाश पटेल,विपिन वर्मा,अनिल वर्मा,बैंक शाखा प्रभारी भूपेंद्र दुबे,राजीव दीवान आदि उपस्थित थे।