होशंगाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 हेतु होशंगाबाद जिले की चारों विधानसभाओं के लिए नियुक्त प्रेक्षकगणों का जिले में आगमन हो चुका है । विधानसभा क्षेत्र 136-सिवनी मालवा के लिए कुमार राजीव रंजन, 137-होशंगाबाद के लिए मनोज कुमार मीणा, 138-सोहागपुर के लिए पीए शोभा एवं 139-पिपरिया के लिए आरसी जोशी को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। साथा ही रवि एस को जिले के लिए पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया है। पांचों प्रेक्षकों ने निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना, अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, सहित समस्त रिटर्निंग अधिकारीगण, निर्वाचन नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर प्रियंका दास द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने मतदान केन्द्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 38 पिंक बूथ बनाये जा रहे हैं जिनमें महिला मतदानकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदान केन्द्रों पर की जा रही व्यवस्थाओ, जिले में नवाचार के रूप में श्रवण बाधित मतदाताओं के लिए तैयार की गई शॉर्ट फिल्म, दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए ब्रोल बुक, दिव्यांग साथी ट्रेनिंग किट आदि के बारे में बताया। कलेक्टर ने जिले में ईवीएम प्रबंधन की जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम के प्रथम रैण्डमाइजेशन के पश्चात विधानसभावार वितरण किया जा चुका है। उन्होंने निर्वाचन कार्य के लिए विभिन्न अधिकारियों, दलों एवं मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, स्थैतिक निगरानी दलों एवं फ्लाइंग स्कवाड द्वारा की जा रही कार्यवाही, वॉटर फ्लाइंग स्कवाड, जिलें में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने निर्वाचन के दौरान जिले में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती से संबंधित विस्तृत प्लॉन से प्रेक्षकगणो को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में 35 वल्नरेबल तथा 360 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये हंध जहां अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात रहेंगे।
प्रेक्षकगणों ने अधिकारियों को अपने प्रत्येक निर्वाचन संबंधी कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये। पिपरिया के प्रेक्षक श्री जोशी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो मतदाता पर्ची बाँटने का शेडॠूल पहले से तैयार कर लिया जाए एवं प्रत्याशियों को भी इससे अवगत कराया जाए। फोटो मतदाता पर्ची के साथ वोटर गाइड भी मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाए। सोहागपुर की प्रेक्षक श्रीमती शोभा ने कहा कि आवश्यक रूप से सभी मतदान केन्द्रों पर वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर्स लगाये जाये। होशंगाबाद के प्रेक्षक श्री मीणा ने कहा कि मतदान कर्मियों को ईवीएम एवं वीवीपेट का पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। साथ ही मशीनों को बदलने के संबंध में निर्देश उपलब्ध करायें जायें। प्रेक्षकगणों ने कहा कि 14 नवम्बर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद सभी प्रत्याशियों को ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन की सूचना अवश्य दें।