फेसबुक की दोस्ती बदली प्रेम में, घर से भागे प्रेमी युगल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रविवार सुबह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से इटारसी जंक्शन उतरे प्रेमी युगल को जीआरपी ने हिरासत में लिया है। दरअसल जीआरपी को यात्रियों ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में बैठा देख सूचना दी थी। दोनों ही बालिग हैं और प्रेम विवाह करने घर से भागकर मुंबई जा रहे थे।
जीआरपी से मिली जानकारी अनुसार नाइट आफिसर एएसआई रमेश वर्मा को रविवार तड़के पौने पांच बजे फुट ओवर ब्रिज की सीढिय़ों पर एक युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में बैठे रहने की सूचना यात्रियों ने मोबाइल पर देते हुए युवक पर युवती के अपहरण किए जाने का संदेह जताया था। मामले में तुरंत श्री वर्मा ने मौजूद स्टॉफ को भेजकर प्रेमी युगल को थाने बुलवा लिया। जहां दोनों से पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई। जहां युवती के परिजनों ने बात करने से इनकार कर दिया तो वहीं युवक के परिजनों ने दोनों के वयस्क होने की जानकारी दी। मामले में पुलिस ने इस संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा तो प्रेमी युगल के पास पर्याप्त दस्तावेज थे।
दरअसल प्रेमी बसंत कुमार सतनामी और उसकी प्रेमिका परिवर्तित नाम पूजा पिछले 2 वर्षों से फेसबुक से जुड़े हुए थे और उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई। चूंकि पूजा के परिजन राजी नहीं थे, इसलिए वे शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर शादी करने के लिए घर से भाग निकले। जो शादी करने नगदी 20 हजार रूपए के साथ मुंबई जा रहे थे। ट्रेन में अपने मोबाइल से बसंत ने इसकी जानकारी अपने परिजनो को एक दोस्त के माध्यम से दे दी थी। जिसके बाद परिजनों ने युवती के परिजनों को सूचना दी परन्तु उन्होंने भी नाराजी के चलते कोई दिलचस्पी नहीं ली। रविवार को सूचना के बाद सोमवार को इटारसी पहुंचे बसंत के परिजनों ने पूजा को अपनी बहू स्वीकार कर लिया। चूंकि दोनों वयस्क थे इसलिए जीआरपी ने औपचारिक कार्रवाई के बाद प्रेमी युगल को उनके परिजनों को सौंप दिया।
GOLD14918

Sai Krishna1

error: Content is protected !!