इटारसी। बंधक श्रम प्रथा उन्मूलन सतर्कता समिति की बैठक एसडीएम कार्यालय इटारसी में अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गहलोत की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में सदस्यों के द्वारा विगत माह में किये गये कार्यों की समीक्षा की गई। सदस्यों द्वारा बताया गया कि पिछले माह में कोई भी बंधुआ श्रमिक का मामला सामने नहीं आया। एसडीएम श्री गेहलोत ने श्रम आयुक्त मध्यप्रदेश शासन इंदौर के आदेश की प्रति जो प्रदेश के सभी कलेक्टरों एवं जिला दंडाधिकारी को भेजी गई सदस्यों को दी गई। जिसमें सघन रूप से निरिक्षण कार्य कर आगामी बैठक में निरीक्षण प्रस्तुत करें तथा यदि कोईं बंधक श्रमिक पाया जाता है तो निरीक्षण संपादित करें।
बैठक में एसडीएम अभिषेक गहलोत के साथ ही सदस्य तहसीलदार श्रीमती ऋषि मौर्य, प्रहलाद निकम, जयश्री परते, अभय अल्फीयुस, राजीव दीवान, जेपी वामदे उपस्थित थे।