बगडोना व्यापारी संघ का शीतयुद्ध शुरू, एक दूसरे पर आरोप

Post by: Manju Thakur

सचिव हरदयाल सिंह रघुवंशी ने 2016 में छोड़ा था पद
प्रमोद गुप्ता
सारणी। बगडोना व्यापारी संघ का शीत युद्ध शुरू हो गया है। बगडोना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश नायर के माध्यम से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि व्यापारी संघ के सचिव हरदयाल सिंह रघुवंशी के माध्यम से वर्ष 2016 में अपने पद से त्याग पत्र दे दिया गया था। उन के माध्यम से अध्यक्ष को हटाया जाना न्यायसंगत नहीं माना जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष प्रमोद दरवाई ने बताया कि वर्ष 2016 में तत्कालीन अध्यक्ष राजेश नायर की दुकान पर मजाक में सचिव हरदयाल सिंह रघुवंशी के माध्यम से सादे कागज पर मजाक मे अपने पद छोडऩे का लेटर लिखा गया था जिसे 1 साल के बाद अध्यक्ष के माध्यम से उपयोग किया जा रहा है।
व्यापारियों ने की आपातकालीन बैठक
बगडोना के होंडा शोरूम में बगडोना व्यापारी संघ की एक आपातकालीन बैठक मंगलवार शाम 7 बजे हुई और बैठक करके यह निर्णय लिया गया है कि यदि तत्कालीन व्यापारी संघ अध्यक्ष अपने पद से नहीं हटती है तो इस मामले को लेकर विचार विमर्श करने के बाद तत्काल प्रभाव के साथ अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। उसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा यदि जरूरत पड़ी तो व्यापारी संघ के पदाधिकारी न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की माने तो उन के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए राजेश नायर का चुनाव किया गया था लेकिन श्री राजेश नायर के माध्यम से अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को पूरा करने के उद्देश्य व्यापारियों को ही परेशान किया जानने लगा था जिसकी वजह से सभी व्यापारी एकजुट होकर उन्होंने अध्यक्ष पद से राजेश नायर को हटाने का निर्णय लिया है।

error: Content is protected !!