होशंगाबाद। रोशनी महिला अधिकार संरक्षण एवं पुर्नउत्था्न की ओर से मालाखेडी सरकारी स्कूल में लगभग 125 बच्चों को कॉपी पेन वितरित किए गए। साथ ही प्रतियोगिता के प्रतिभागी एवं स्कूल केबिनेट के बच्चों को पुरस्कार प्रोत्साहनवर्धन प्रदान किए गए। इस मौके पर बच्चों को जीवन में शिक्षा का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा दुबे ने बालिकाओं को गुड टच और बेड टच के बारे में समझाईश दी। कार्यक्रम में मुख्यी वक्ता श्री नीरज एवं कपिल ठाकुर रहे। साथ ही संस्था के सदस्य श्रीमती मोनिका चौकसे, चंचल राजपूत, शहजादी खान, नीलू मिश्रा, आरती रजक, शिवानी शिंदे मौजूद थे। इस कार्यक्रम में बच्चों को मार्गदर्शन हेतु स्कूल प्राचार्य ओपी यादव ने संस्था का आभार माना।