होशंगाबाद। कोतवाली थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उससे चोरी की दो मोटर सायकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी होशंगाबाद, एमएल छारी के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय और एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी तेजनारायण कहार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की दो मोटर सायकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों थाना कोतवाली क्षेत्र के साधु वासवानी स्कूल ग्वालटोली एवं पांडे नर्सिंग होम के सामने से 2 मोटर साइकिल चोरी गयी थी। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही तेजनारायण पिता विजय लाल कहार उम्र 28 वर्ष निवासी एकता चौक होशंगाबाद को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो उक्त आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गयी दो मोटर साइकिल क्रमश: हीरो पेशन प्रो एवं हीरो होंडा डीलक्स बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि में थाना प्रभारी कोतवाली विक्रम रजक के साथ आरक्षक मनोज वर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही है।