होशंगाबाद। रबी 2018 की प्रस्तावित भावांतर भुगतान योजनांतर्गत सरसों, मसूर, चना, प्याज एवं लहसुन के पंजीकृत किसान द्वारा दर्ज भूमि का रकबा तथा बोई फसल का सत्यापन तहसीलदार द्वारा किया जाएगा।
इस आशय का आदेश प्रबंध संचालक सह आयुक्त मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री फेज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टर्स के लिए जारी किया है। आदेशानुसार रबी 2018 की भावांतर की फसलों के पंजीकृत किसानों द्वारा पोर्टल पर दर्ज कराए भूमि का रकबा तथा बोइ फसल की जानकारी का राजस्व अधिकारी द्वारा भौतिक सत्यापन कराने के उपरांत संबंधित तहसीलदार के स्तर से उसकी पुष्टि या संशोधन जैसी भी स्थिति हो ऑनलाईन दर्ज करने की व्यवस्था पोर्टल पर की गई है। श्री किदवई ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि वे सभी तहसीलदारों को भावांतर योजनांतर्गत पंजीकृत किसानो के पोर्टल पर दर्ज भूमि का रकबा और बोई गई फसल का नियमित रूप से ऑनलाईन सत्यापन हेतु निर्देशित करें। सभी तहसीलदारों को लॉगईन पासवर्ड दिया गया है परन्तु अब भी सत्यापन की गति काफी धीमी है। श्री किदवई ने कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि वे अपने स्तर पर उक्त सत्यापन की प्रगति की नियमित समीक्षा करें।