इटारसी। यदि आपके घर, मंदिर या संस्थान में चोरी हो जाए और आप चोर को माफ कर दें, ऐसे उदाहरण शायद ही कभी देखने को मिलें। लेकिन, ऐसा हुआ है। दरअसल कावेरी एस्टेट स्थित शिवशक्ति दुर्गा मंदिर की दानपेटी में अज्ञात ने ताला तोड़कर धनराशि चुरा ली और मंदिर समिति ने चोर को क्षमा करते हुए मां दुर्गा से उसे माफ करके संपन्न बनाने की कामना की है ताकि आगे से वह ऐसा काम न करे।
घटना 21 फवरी की बतायी जा रही है जब अज्ञात चोर ने कावेरी एस्टेट स्थित दुर्गा मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी कर ली। मंदिर समिति ने इसे सुरक्षा में चूक तो माना है और चौकसी बढ़ा दी है, लेकिन चोर को माफ करते हुए इस संबंध में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया। उन्होंने मंदिर के नोटिस बोर्ड पर मां दुर्गा से उसे क्षमा करने की प्रार्थना लिख और लिखा कि उसे इतना संपन्न बना दिया जाए ताकि वह दोबारा इस तरह का घृणित कार्य न करे। समिति ने यह सूचना मेन गेट पर भी चस्पा कर दी है।