मनचले ने गाया छम्मा छम्मा, महिला आरक्षक ने कर दी धुनायी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज शाम थाने के सामने एक मनचले को महिला आरक्षक को देखकर गाना गाना महंगा पड़ गया। महिला आरक्षक ने युवक की पकड़कर तबियत से पिटाई कर दी। हालांकि जिसने गाना गाया था वो युवक तो पुलिस को देखकर भाग निकला, पर उसका साथी महिला आरक्षक के हत्थे चढ़ गया और जमकर पिट गया।
मामला शाम को साढ़े पांच बजे के आसपास सिटी थाने के सामने का है। महिला आरक्षक अपनी साथी आरक्षक के साथ निकल कर आ रही थी तभी पास ही लगे फुल्की के ठेले पर फुल्की खा रहे दो युवकों ने अपने मोबाइल में छम्मा छम्मा वाला गाना बजाया और आरक्षकों को देखकर गाने भी लगे। दोनों महिला आरक्षकों ने पास खड़े यातयात के जवानों को दोनों युवकों को पकड़ने को कहा। जैसे ही जवान युवकों को पकड़ने के लिए उनके पास गए तो उनमें से एक युवक तो भाग खड़ा हुआ और उसका साथी पकड़ में आ गया। जवानों ने जब युवक को थाने की तरफ लाया तो महिला आरक्षक ने उसकी रास्ते में ही पिटाई कर दी। पास ही खड़े एक व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। हालांकि बाद में युवक पर कोई मामला दर्ज किये बिना उसको समझाइस देकर छोड़ दिया।

error: Content is protected !!