मुंबई-गोरखपुर-मुंबई के मध्य सिंगल ट्रिप ट्रेन

इटारसी। रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 02009/02010 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के मध्य सिंगल ट्रिप 9 अगस्त को चलायी जाएगी। 9 अगस्त को 02009 मुंबई सीएसएमटी से गोरखपुर एक्सप्रेस के मध्य एवं 10 को गाड़ी संख्या 02010 गोरखपुर से मुंबई सीएसएमटी एक्सप्रेस के मध्य चलाई जायेगी।
मुंबई सीएसएमटी से गोरखपुर के लिए ट्रेन सुबह 5:10 बजे प्रस्थान करेगी जो शाम को 7 बजे इटारसी, 8:55 बजे भोपाल और दूसरे दिन 10 अगस्त को दोपहर 12:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह से गोरखपुर से ट्रेन 10 अगस्त को दोपहर 2:40 बजे चलेगी जो 11 को सुबह सवा छह बजे भोपाल और सवा आठ बजे इटारसी आएगी। यह ट्रेन रात 8:25 बजे मुंबई सीएसटी पहुंच जाएगी। ये गाड़ी दादर, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल, बुराहनपुर इटारसी, भोपाल, झांसी, ओरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गौंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 24 कोच रहेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!