होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी संभाग के कमिश्नर एवं कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलो में पेयजल स्थिति पर नियंत्रण रखे। जहां कही भी पेयजल की आवश्यकता है वहां पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने पेयजल की कार्य योजना पर अमल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भावांतर भुगतान योजना में गेहूं, तिलहन एवं दलहन फसलो के उपार्जन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने असंगठित मजदूरो के पंजीयन की समीक्षा करते हुए कहा कि पंजीकृत मजदूरो को निर्धारित योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जिलो में तेंदूपत्ता श्रमिक सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इन सम्मेलन में तेंदूपत्ता श्रमिकों को पानी की कुप्पी, चप्पल एवं महिलाओं को साड़ी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता श्रमिक सम्मेलन, पट्टा वितरण कार्यक्रम, भावांतर भुगतान योजना, अनाज उपार्जन एवं प्रदेश में पेयजल की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
होशंगाबाद के एनआईसी कक्ष में नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से निर्देश प्राप्त किये।