इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 1 मई को रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर होने वाली सभा की बैठक लेने आज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिजेश लूनावत, संगठन मंत्री सुहास भगत भोपाल से आए। भाजपा के चुनाव कार्यालय में हुई बैठक में अनेक स्थानीय नेता भी मौजूद थे।
मप्र के भाजपा उपाध्यक्ष बिजेश लूनावत और संगठन मंत्री सुहास भगत ने रविवार को नवमी लाइन स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा की तैयारियों संबंधी बैठक ली। इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, जिला अध्यक्ष हरिशंकर जैसवाल, नगर अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, पीयूष शर्मा, विश्वनाथ सिंघल, शिव चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, राजा तिवारी, होशंगाबाद नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, भरत सिंह राजपूत, डॉ. राजेश शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
प्रदेश के नेताओं ने प्रधानमंत्री की व्यवस्था की जिम्मेदारी में लगे पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, हंस राय, राकेश जाधव, भरत वर्मा, राहुल चौरे, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, मुकेश मैना, पंकज चौरे, संदेश पुरोहित, यज्ञदत्त गौर, ऋषि दुबे, प्रांशु राणे, अभिषेक तिवारी, जसबीर सिंघ छाबड़ा सहित आयोजन स्थल पर बनने वाले सेक्टरों के प्रभारियों से व्यवस्था संबंधी सवाल किए और कुछ सुझाव भी दिए।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 मई को रेलवे मैदान पर एक जनसभा को शाम 3 बजे संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने गर्मी को देखते हुए मैदान पर व्यवस्था बनाने को कहा। उनको इस दौरान प्रदेश के नेताओं को गर्मी को देखते हुए मैदान में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की गई। मैदान पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था पर इस दौरान चर्चा की गई। इस दौरान मंच, पार्किंग, गेट व्यवस्था, पेयजल, ब्लाक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था पर चर्चा की।