इटारसी। बुधवार, 31 जुलाई को सुरों के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि है। संगीत को जीने वाले इस दिन शहर में कार्यक्रम आयोजित कर उनके गीतों को गुनगुनाकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे। शहर के ऑडिटोरियम में शाम 8 बजे से स्वामी केशवानंद संगीत क्लासेस के बैनर पर कार्यक्रम होगा तो अंजुमन स्कूल और सूरजगंज चौराह पर भी रफी के दीवान एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
स्वामी केशवानंद म्यूजिक एंड डांस क्लासेस व रोटरी क्लब के तत्वावधान में महान गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर संगीतमय कार्यक्रम एक शाम रफी के नाम का आयोजन कल 31 जुलाई को रात्रि 8 बजे से ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम में प्रदेश भर के गायक, गायिकाएं तथा संगीतकार शिरकत करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ कराओके ट्रेक पर भी गीत प्रस्तुत किये जाते हैं। स्वामी केशवानंद म्यूजिक एंड डांस क्लासेस के संचालक जीतेन्द्र राजवंशी ने संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।