युवा शक्ति के सदस्यों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मुस्कान बालिका गृह में रहने वाली बालिकाओं के साथ रक्षाबंधन के पावन पर्व पर युवा-शक्ति, इटारसी के सदस्य रक्षाबंधन पर्व मनाने पहुंचे तो मुस्कान बालिका गृह में रहने वाली बहनों ने बड़ेे ही उत्साह से अपने भाइयों का स्वागत किया।
युवा शक्ति के सदस्यों ने मुस्कान बालिका गृह में रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख मनीष ठाकुर ने कहा कि आज बच्चियों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि युवा-शक्ति, इटारसी के सभी साथी हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्षाबंधन का पर्व मनाने हमारी संस्था में आये हंै। आप लोगों के आने से संस्था की सभी बच्चियां में बहुत ही उत्साह एवं खुशी का वातावरण है। अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण एवं पारिवारिक वातावरण में मुस्कान गृह की बहनों ने अपने सभी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर, आरती उतारकर अपने भाइयों के सुखमय जीवन की मंगलकामनाओं के साथ मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हुए उपहार स्वरुप रुमाल, हेयर बेंड, चॉकलेट आदि दिये। संगठन के संयोजक कुलदीप रावत, ऋषि दुबे, गोलू मालवीय, सौरभ सोलंकी, धर्मेश सोलंकी, ज्वाला सिंह, अमित पटेल, जवाहर राजपूत, विजय चौरे, बिक्कु ठाकुर, अतुल पटेल, छोटू अग्रवाल, योगेश झलिया, भुवनेश पटेल, फरहान खान, बंटी अग्रवाल, शोएब खत्री, जितेश कुचबंदिया, सन्नी सोनकर, गोपाल मराठा के साथ मुस्कान बालिका गृह की अधीक्षक ऋतु राजपूत, मोना जोनसन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!