इटारसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी की स्वीकृति एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन झलिया अनुशंसा पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष मेराज उल हक ने युसूफ अली निवासी इटारसी को जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का महामंत्री नियुक्त किया है।
प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन झलिया ने युसूफ अली को नियुक्ति पत्र प्रदान कर कांग्रेस की रीति नीति और संगठन में अनुशासन की जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री परमजीत सिंघ सलूजा, जिला कांग्रेस पदाधिकारी संतोष गुरयानी, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पिछड़ा वर्ग शैलेंद्र पाली, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग हरीश मालवीय, जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग पवन पटेल, जिला कांग्रेस पदाधिकारी चंदू दुबे उपस्थित थे।