इटारसी। राम जानकारी मंदिर में आज महा पंचवक्त्र पूजन एवं पार्थिव द्वादश ज्योतिर्लिंग महाअभिषेक के चतुर्थ दिवस में भगवान काशीपति बाबा विश्वनाथ एवं श्रीवैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का महाअभिषेक किया जिसमें भगवान शिव के विविध स्वरूपों का सांगोपांग विधि द्वारा पूजन-अर्चन एवं स्तुति की गई।
इस अवसर पर आचार्य पं. विकास शर्मा एवं सहयोगी आचार्य विनय भार्गव, संजय शर्मा, रोहित पांडे, चंद्रकिशोर नगायच, मनमोहन शास्त्री, केसरी नंदन तिवारी, नीरज पांडे, मोहित पांडे सहित मंदिर के पुजारी विनोद शर्मा उपस्थित रहे। संगीतमय इस महा आयोजन में विशाल जन समुदाय ने आकर के अभिषेक दर्शन लाभ एवं आरती स्तुति का आनंद लिया।