इटारसी। कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा है कि यदि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आदेश करेंगे तो उनको होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे से परहेज नहीं होगा। उन्होंने इटारसी और केसला ब्लाक के कार्यकर्ताओं के साथ केसला क्षेत्र में दौरे पर गए थे। यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।
एक लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव हार चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी अब भी चुनाव लडऩे की इच्छा रखते हैं। इस बार उनका मन होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे का है। बुधवार को इटारसी पहुंचे श्री पचौरी ने मीडिया के समक्ष अपनी इस इच्छा को जाहिर करने में परहेज नहीं किया। हालांकि उनका कहना था कि यदि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदेश करेंगे तो वे चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव में अपने लिए जीत की संभावना टटोलने के उद्देश्य से श्री पचौरी इस क्षेत्र के दौरे पर आए थे, ऐसा माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्र में पहले भी सक्रिय रहकर श्री पचौरी ने लोगों को कयास लगाने के अवसर दिए थे, लेकिन उन्होंने दोनों बार अपने कदम पीछे खींच लिये। पुन: लोकसभा चुनाव का वक्त निकट है और श्री पचौरी फिर सक्रिय होकर लोगों को कयास लगाने का मौका दे रहे हैं। श्री पचौरी क्षेत्र के दौरे पर आए और नेशनल हाईवे पर पूर्व जनपद अध्यक्ष राम मोहन मलैया के निवास पर रुके और ग्रामीण कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वचन पत्र पर तेजी से काम कर रहे हैं। होशंगाबाद से लोकसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का आदेश होगा तो वे चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेश तिवारी, नगर अध्यक्ष पंकज राठौर सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।