रोटरी क्लब ने पाठ्य सामग्री वितरित की

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रोटरी क्लब की नयी टीम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने सेवा प्रकल्पों पर काम करना प्रारंभ कर दिया है। सेवा कार्यों की श्रंखला में क्लब ने शासकीय प्राथमिक शाला मिशन खेड़ा के छात्र-छात्रों को नोटबुक वितरित की।
रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, सचिव पंकज गोयल, निपुण गोठी, दीपक जैन, मोहन खंडेलवाल, विवेक चांडक सहित अन्य रोटेरियंस की मौजूदगी में क्लब ने शाला के करीब 102 बच्चों को 220 कॉपी, पेन, टॉफी वितरित की। इसके अलावा ग्राम सोनासांवरी शासकीय प्राथमिक शाला में भी रोटरी क्लब ने अलमारी प्रदान की है।

error: Content is protected !!