इटारसी। केसला पुलिस ने भी पिछले माह ग्राम दौड़ी में हुई लूट और हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। थाना प्रभारी अशोक बरवड़े ने बताया कि पिछले माह 13 मई को केसला थाना अंतर्गत ग्राम दौड़ी में सत्तोबाई पति बरन कुमरे 50 वर्ष के साथ घर के पीछे बाड़ी में ले जाकर जेवर लूट कर अज्ञात व्यक्ति ने घायल कर दिया था। सत्तोबाई की इलाज के लिए भोपाल ले जाते वक्त मौत हो गयी थी। एसपी के निर्देशन में एएसपी राजेश खाखा एवं एसडीओपी अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में एएसआई गुलाब सिंह रघुवंशी, आरक्षक बृजलाल, राकेश परते, प्रधान आरक्षक कन्हैया की टीम का गठन किया। मुखबिर सक्रिय किए गए और ग्राम के पप्पू पिता श्यामू भलावी 45 वर्ष तथा सुंदरलाल विश्वकर्मा पिता बारेलाल 45 पर संदेह होना पाया। मुखबिर से पता चला कि दोनों ने शराब के नशे में सत्तोबाई का उदाहरण देकर ऐसी ही घटना की धमकियां गांव में अन्य लोगों को दी गई। पुलिस ने आज इनको पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने लूट और हत्या करके उससे लूटी कडिय़ां आपस में बांटना स्वीकार किया। दोनों ने बताया कि बसन कुमरे घटना के दो दिन पूर्व मकान बनाने बैंक से 40 हजार लेकर आया था। घर में रुपए होने के संदेह पर दोनों ने 12 मई की रात को सूने घर में घुसकर रुपए तलाशे और नहीं मिलने पर छोटी बच्ची के साथ सो रही सत्तोबाई को काम है कहकर हाथ पकड़कर पीछे ले जाकर पैसों की पूछताछ की। जब उसने नहीं बताया तो दोनों ने मुंह दबाकर बाड़ी में जाकर मारपीट करके पूछा। जब उसने नहीं बताया तो पहचान होने के डर से उसकी हत्या कर दी और उसकी चांदी की कड़ी निकाल ली। आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।