इटारसी। सिंसियर क्रिकेट क्लब पुरानी इटारसी द्वारा आयोजित अंडर 17 लैदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला जीनियस एवं रिलायंस क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रिलायंस क्लब ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता की विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया।
इटारसी के प्रतिभावान खिलाड़ी सुमित सिंह की स्मृति में लगातार द्वितीय वर्ष में 12 बंगला रेलवे मैदान पर लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में जीनियस क्लब और रिलायंस क्लब के मध्य मुकाबला खेला गया। जीनियस क्लब ने निर्धारित 15 ओवर में 92 रनों का लक्ष्य दिया। रिलायंस क्लब ने 14 ओवर पांच गेंद पर छह विकेट खोकर मुकाबला हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के सिद्दीक खान को दिया। मैन आफ द सीरिज जीनियस क्लब के सोनू रैकवार को प्राप्त हुआ। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मयूर जैसवाल, पत्रकार शैलेष जैन, कृष्णा राजपूत ने विजेता-उपविजेता को कप और ट्राफी व नगर राशि प्रदान की। संचालन राकेश दुबे ने एवं आभार प्रदर्शन मंगलेश चौधरी ने किया।