होशंगाबाद। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ एक वाहन चोर लगा है। इसके पास से दो स्कूटी भी जब्त की हैं।
पुलिस कप्तान डॉ गुरूकरण सिंह के मार्गदर्शन एवं एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन व एसडीओपी मंजू चौहान के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिह चौहान और उनकी टीम अलग-अलग प्वाइन्टों पर चैकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान एक स्कूटी चोर पुलिस के हाथों धराया और कोतवाली पुलिस को सफलता मिली। थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि सराफा चौक के समीप पुलिस टीम दुपहिया वाहनों की की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी चालक को रोककर गाड़ी के कागजात पूछने पर वह दिखाने में असमर्थ रहा। संदेह होने पर तत्काल उसे थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई तो उसने अपना नाम आशीष उर्फ सोनू मसीह इटारसी निवासी होना बताया और इटारसी रेल्वे स्टेशन के पास से स्कूटी चोरी करना कबूला, पूछताछ में उसने एक एक्टिवा गाडृी जो कि सेठानी घाट होशंगाबाद से चुराना भी कबूला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दोनों स्कूटी दुपहिया जब्त कर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष सिह चौहान, सीसीटीवी प्रभारी उपनिरीक्षक केपी गौर, उपनिरीक्षक रघुनदंन मंसूरे, लक्ष्मण अमोल्या, प्र.आरक्षक प्रीतम बाबरिया, आरक्षक लोकेश, वैभव श्रीवास्तव, अतुल गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा है।