करोड़ों के नुकसान होने की संभावना
प्रमोद गुप्ता
सारणी। सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह के 210 मेगावाट के 9 नंबर इकाई के ट्रांसफार्मर में रात 9:30 बजे के लगभग आग लग जाने के कारण सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह को लगभग 17 करोड़ रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 1 अगस्त से 210 मेगावाट की 9 नंबर इकाई वार्षिक सुधार कार्य पर थी जिसे आज लाइट ऑफ पर लिए जाने का प्रयास किया जा रहा था कि रात 9:30 बजे के लगभग लाइट आफ की तैयारी होते ही ट्रांसफार्म से चिंगारी निकली और यह भीषण रूप ले चुकी थी घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मुख्य अभियंता महेश पाठक सहित आला अधिकारी पहुंच चुके थे। आग कैसे लगी इसकी जानकारी जुटाने में आला अधिकारी लगे हुए हैं।