होशंगाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा होशंगाबाद जि़ला अध्यक्ष प्रांशु राने कोरोना महामारी के समय किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्रियों से जुड़ कर ले रहे हैं।
संगठन के जिला उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने बताया कि आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बातचीत में उन्होंने बताया है कि सुबह और शाम दोनों टाइम का भोजन सचखंड लंगर सेवा समिति के माध्यम से घर-घर जाकर 3000 पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इटारसी में जिस जगह भी भोजन की आवश्यकता होती है, फोन नंबरों के माध्यम से घर जाकर भोजन दिया जाता है।