शराब पीकर वाहन चलाने पर हजारों का जुर्माना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शराब पीकर बाइक चलाने वालों पर कोर्ट ने जुर्माना करके वर्ष के अंत में जता दिया है कि कानून की नजर ऐसे लापरवाह लोगों पर है जो शराब पीकर बाइक चलाकर न सिर्फ अपनी बल्कि अन्य लोगों की जान भी जोखिम में डालते हैं। न्यायालय ने ऐसे 3 लोगों पर 45000 का जुर्माना किया है।
पथरोटा पुलिस ने 2 अलग अलग मामलों में शराब पीकर बाइक चलाने वाले बाइक सवारों पर मोटर व्हीकल एक्ट 185 एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया था जहां बाइक चालक यशवंत पिता दुलारे प्रसाद मसराम निवासी पुरानी इटारसी पर 20 हजार रुपए तथा बाइक मालिक उत्तम पिता खुमान सिंह उइके पर 7 हजार रुपए का जुर्माना किया। इसके अतिरिक्त बाइक सवार अभिमन्यु ठाकरे निवासी पुरानी इटारसी पर 18 हजार रुपये का जुर्माना न्यायालय इटारसी जेएमएफसी श्रीमती स्वाति निवेश जायसवाल ने लगाया है। पुलिस की इस कार्यवाही में पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा, एएसआई भोजराज बरबड़े, रमाकांत यादव, तुलसीराम का सराहनीय सहयोग रहा।

error: Content is protected !!