इटारसी। गुना में ब्याही इटारसी निवासी युवती से उसके ससुराल वाले शादी के डेढ़ माह बाद ही दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे थे। युवती ने आज यहां पुलिस को अपने पति, ननद और ननदोई के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरती पति प्रदीप लौवंशी 32 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि उसकी शादी अप्रैल 17 में गुना निवासी प्रदीप लौवंशी से सामाजिक सम्मेलन के माध्यम से हुई थी। शादी के डेढ़ माह बाद से ही ससुराल पक्ष ने उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करना प्रारंभ कर दिया था। अभी उसके ससुराल वाले दो लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। पति ने कहा है कि दो लाख लाओ तो आना, अन्यथा नहीं आना। युवती ने अपने पति प्रदीप, ननद ममता और ननदोई राजेन्द्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने शून्य पर कायमी की है, डायरी गुना भेजी जाएगी।