इटारसी। औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा स्थित इटारसी आइल्स के महाप्रबंधक प्रदीप तोतला की पत्नी अरूणा तोतला का गत दिवस इंदौर के टी चोईथराम अस्पताल में दुखद निधन हो गया था। मृतका की अंतिम इच्छा के अनुसार उनके शव का देह दान करने का निर्णय तोतला परिवार ने लिया और बजाय कोई अंतिम संस्कार करने के उनके शव को इंदौर से विशेष वाहन में भोपाल लाया जहां पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को देहदान किया। श्रीमती तोतला को लंस में इंफेक्शन के कारण भर्ती कराया गया था। उनकी मृत्यु की खबर मिलने पर इटारसी के उद्योग और व्यापार जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
प्रमुख उघोगपति सतीश अग्रवाल सावरिया, धीरेन्द्र श्री श्रीमाल, कैलाश शर्मा, अनिल राठी, ब्रजमोहन अग्रवाल, ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने श्रीमती तोतला के निधन पर शोक व्यक्त किया। श्रीमती तोतला के निधन पर कृषि उपज मंडी में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वह अपने पीछे एक पुत्र अभिषेक तोतला एवं पति प्रदीप तोतला को छोड़ गई हैं।