इटारसी। ट्रेनों में चोरी के मामले में कुख्यात सांसी गैग का एक सदस्य बीती रात जीआरपी ने हिरासत में लिया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
बीती रात रेल जंक्शन इटारसी पर पेट्रोलियम कर रही जीआरपी की टीम ने जंक्शर पर संदिग्ध रूप से घूम रहे, अधेड़ 45 वर्षीय राकेश पिता महावीर सांसी निवासी हरियाणा को पकड़ा तो पहले वह रौब झाड़ते हुए स्वयं को सेना का रिटायर्ड जवान बनाते हुए दिल्ली जाना बता रहा था, लेकिन जब जीआरपी ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह वास्तविकता पर आ गया। दरअसल आरोपी राकेश पिछले एक साल में चेन्नई सेंट्रल जेल में बंद था। पिछले हफ्ते ही वहां से छूटा है और वह अपने घर हरियाणा जाने के पहले चोरी की बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा था। फिलहाल जीआरपी ने इस संबंध में चुप्पी साध रखी है।