सब्जी मंडी में लगा बिजली का पोल गिरा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सब्जी मंडी में लगा स्ट्रीट लाइट का पोल रविवार को अचानक टूटकर वहां लगे शेड पर गिर पड़ा जिससे एक सब्जी विक्रेता के हाथ में मामूली चोट आयी है।
नगर में स्ट्रीट लाइट के पोल अब पुराने होकर जर्जर हालत में पहुंच गए हैं जो जरा सा भार पडऩे पर गिरने लगे हैं। रविवार को दोपहर में करीब 12 बजे सब्जी मंडी में ऐसा ही एक पोल वहां लगे टीन शेड पर आ गिरा। इस दौरान वहां खड़े एक सब्जी विक्रेता सैफी अली के हाथ में मामूली चोट आयी है। हालांकि पोल स्ट्रीट लाइट का था और दिन में करंट बंद था। यदि रात के वक्त घटना होती तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में घायल सैफी अली पिता कय्यूम अली ने घरेलू उपचार के बाद टिटनेस का इंजेक्शन लगवा लिया। हादसे के विषय में उसने कहा कि बड़ा हादसा टी गया है।
इधर सोशल मीडिया पर पोल गिरने की जानकारी और तस्वीरें वायरल होने के बाद विद्युत कंपनी की टीम 15 मिनट में ही मौके पर पहुंच गई जिन्होंने फिलहाल खंभे से लाइट हटाकर उसे सीध किया है। सोमवार को विधिवत दूसरा पोल लगाने की बात कही है।

error: Content is protected !!