सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का आगमन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष जटाशंकर करोसिया का आज यहां रेस्ट हाउस में स्वागत किया। इस अवसर पर महादलित परिसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे। परिसंघ के मुकेश चंद्र मैना रमेश मेहरोलिया, सुदेश मेहरोलिया, मंजीत कलोसिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, राकेश जाधव अभिषेक तिवारी, रणजीत चावला, हन्नू बंजारा, अमरदीप खोदे, अलोक चावरे, प्रशांत चावरे, दीपेश अडवाल, शुभम मछंदर ने मुलाकात की। प्रदेश सचिव रमेश मेहरोलिया ने नगर पालिका कर्मचारियों की वेतन संबंधी समस्याएं रखीं। सभापति राकेश जाधव ने इटारसी में स्वच्छ सर्वेक्षण के विषय में बताया कि नपा परिषद रात-दिन कर रही है।

error: Content is protected !!