होशंगाबाद। होशंगाबाद प्रदेश का प्रमुख गेहुं उत्पादक जिला है। किसानो को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले में 20 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद आरंभ हो रही है। इसके लिए 128 खरीदी केन्द्र बनाए गए है। इन खरीदी केन्द्रो में सहकारी समितियो के माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी।
इस संबंध में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि गेहूं खरीदी के लिए इस वर्ष 65 हजार 158 किसानो ने पंजीयन कराया है। इनके सत्यापन की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। गेहूं खरीदी के लिए किसानो को खरीदी केन्द्र से एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है। कलेक्टर ने खाद्य विभाग, विपणन संघ तथा जिला प्रबंधक सहकारी बैंक को गेहूं खरीदी के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा है कि किसानो से खरीदे गए गेहूं का 3 दिवस में भुगतान सुनिश्चित करें। गेहूं की गुणवत्ता की जांच खरीदी केन्द्रो पर ही करें। सभी खरीदी केन्द्रो में पर्याप्त बारदाने तथा तोलकांटे की व्यवस्था करें। उपार्जित गेहूं का तत्काल भण्डारण कराएं। गेहूं के उपार्जन तथा किसानो को भुगतान की गई राशि की जानकारी प्रतिदिन प्रस्तुत करें।